
नई दिल्लीः
लंदन की राजधानी ब्रिटेन में मीडिया पर निगरानी रखने वाली संस्था OFCOM (ऑफफ़ॉम) ने खालसा टीवी (केटीवी) पर 50 लाख का जुर्माना लगाया है।
आपको बता दें, वर्ष 2018 में जुलाई के महीने में KTV ने बग्गा एंड शेरा के गाने के लिए एक वीडियो प्रसारित किया था, जिसमें भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर को दिखाया गया था जिसमें उनके मुंह से खून निकल रहा था, और तस्वीर के कैप्शन में लिखा था दुष्ट महिला तुमने निर्दोषों का खून पिया। वीडियों में लाल किले को जलता हुआ भी दिखाया गया है जिसमें गाना बज रहा है योद्धा तुम्हारे साम्राज्य का नाश कर देंगे।
अपनी जांच के बाद संचार कार्यालय ने पाया कि बजते हुए संगीत में ब्रिटेन में रहने वाले सिखों से हत्या समेत हिंसा करने का परोक्ष आह्वान कर रहा है। जो प्रसारण नियमों का उल्लंधन है।