
इंग्लैंड के बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का 6वां दिन भी शानदार रहा। भारतीय खिलाड़ियों ने अपने बेहतर प्रदर्शन से कल यानि बुधवार 3 अगस्त को 5 मेडल अपने नाम किए। कुल मिलाकर भारत ने 18 मेडल जीते है। वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स के 7वें दिन यानि आज एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान बैडमिंटन महिला सिंग्लस में एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।
बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का छठा दिन भारत के लिए अच्छा और सुनहरा रहा। बुधवार यानि 3 अगस्त को भारतीय टीम के खाते में एक रजत और 4 कांस्य पदक समेत 5 मेडल प्राप्त हुए। जिसे कुल मिलाकर अब भारत के पास 18 मेडल हो चुके है। जिसमें से 5 स्वर्ण 6 रजत और 7 कांस्य पदक प्राप्त कर भारत ने 7वें स्थान पर महारथ हासिल कर ली है। भारत ने अबतक 18 में से सबसे ज्यादा 10 मेडल वेटलिफ्टिंग में जीते है।
वहीं दूसरी तरफ, कॉमनवेल्थ गेम्स के 7वें दिन यानि की आज 4 अगस्त को भारत को गोल्ड पाने की उम्मीद है, क्योंकि आज भारतीय खिलाड़ियों को चार मैचों में उतरना है। वहीं बैडमिंटन महिला सिंग्लस में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। बैडमिंटन महिला सिंग्लस का यह कड़ा मुकाबला भारत की आकर्षी कश्यप और पाकिस्तान की माहुर शाहजाद के बीच होगा। वहीं आज शाम 4:45 मिनट पर बॉक्सिंग के ओवर 51 Kg (फ्लायवेट) क्वालिफायर्स में अमित पंघाल और लेनन मुल्लिगन का मैच होगा।