
‘बिग बॉस 14’ को अपना इस साल का (Bigg Boss 14 Winner) विनर मिल गया गया है। 21 FEBRUARY रविवार को बिगबॉस के ग्रैंड फिनाले (Grand Finale) में रुबीना दिलैक को बिगबॉस 14 का ख़िताब मिला और साथ ही रुबीना को 34 लाख रूपये भी दिए गए।
बिगबॉस 14 शो के शुरुआती एपिसोड से ही रुबीना ने शो मे अपनी पकड़ बना ली थी। रुबीना शुरू से ही फैंस की फेवरेट हैं। रुबीना के शो जीतने के पीछे उनका रियलिटी शो मे पहले से पॉपुलर होना भी है।
रुबीना बिगबॉस मे सबसे पॉपुलर और स्ट्रांग कंटेस्टेंट थी। बिगबॉस मे जितना प्यार रुबीना को मिला, उतना ही उनके पति Abhinav Shukla को भी मिला।
साथ ही फैंस ने दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया। आईए अब रुबीना की personal life और उनके करियर के बारे मे जानते हैं।
रुबीना का पूरा नाम रुबीना दिलाइक है, रुबीना का जन्म 26 अगस्त 1987 शिमला, हिमांचल मे हुआ है, रुबीना ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सेंट बेडे कॉलेजऔर शिमला पब्लिक स्कूल से की थी। रुबीना के पिता का नाम गोपाल दिलैक है और रुबीना की माता का नाम शकुंतला दिलैक है।
रुबीना के पिता एक लेखक हैं और रुबीना की माता एक हाउसवाइफ है।
रुबीना ने अपने टेलीविज़न करियर की शुरुआत (छोटी बहू - सिंदूर बिन सुहागन (2008) से की थी। इस शो के बाद से रुबीना टेलीविज़न इंडस्ट्री में अपने किरदार से काफी फेमस हो गयी थी।
जिसके बाद रुबीना ने कई बड़े शो मे काम किया और टेलीविज़न इंडस्ट्री मे अपनी एक अलग पहचान बनाई और इसके बाद रुबीना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कामयाबी हासिल करती चली गयीं।
रुबीना ने अब बिगबॉस 14 को जीत लिया है और ये खबर रुबीना के फैंस के लिए काफी खुशी की बात है , हमारी तरफ से रुबीना को बिगबॉस जीतने के लिए ढेरो बधाईयां।
‘बिग बॉस 14’ को अपना इस साल का (Bigg Boss 14 Winner) विनर मिल गया गया है। 21 FEBRUARY रविवार को बिगबॉस के ग्रैंड फिनाले (Grand Finale) में रुबीना दिलैक को बिगबॉस 14 का ख़िताब मिला और साथ ही रुबीना को 34 लाख रूपये भी दिए गए।
बिगबॉस 14 शो के शुरुआती एपिसोड से ही रुबीना ने शो मे अपनी पकड़ बना ली थी। रुबीना शुरू से ही फैंस की फेवरेट हैं। रुबीना के शो जीतने के पीछे उनका रियलिटी शो मे पहले से पॉपुलर होना भी है।
रुबीना बिगबॉस मे सबसे पॉपुलर और स्ट्रांग कंटेस्टेंट थी। बिगबॉस मे जितना प्यार रुबीना को मिला, उतना ही उनके पति Abhinav Shukla को भी मिला।
साथ ही फैंस ने दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया। आईए अब रुबीना की personal life और उनके करियर के बारे मे जानते हैं।
रुबीना का पूरा नाम रुबीना दिलाइक है, रुबीना का जन्म 26 अगस्त 1987 शिमला, हिमांचल मे हुआ है, रुबीना ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सेंट बेडे कॉलेजऔर शिमला पब्लिक स्कूल से की थी। रुबीना के पिता का नाम गोपाल दिलैक है और रुबीना की माता का नाम शकुंतला दिलैक है।
रुबीना के पिता एक लेखक हैं और रुबीना की माता एक हाउसवाइफ है।
रुबीना ने अपने टेलीविज़न करियर की शुरुआत (छोटी बहू - सिंदूर बिन सुहागन (2008) से की थी। इस शो के बाद से रुबीना टेलीविज़न इंडस्ट्री में अपने किरदार से काफी फेमस हो गयी थी।
जिसके बाद रुबीना ने कई बड़े शो मे काम किया और टेलीविज़न इंडस्ट्री मे अपनी एक अलग पहचान बनाई और इसके बाद रुबीना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कामयाबी हासिल करती चली गयीं।
रुबीना ने अब बिगबॉस 14 को जीत लिया है और ये खबर रुबीना के फैंस के लिए काफी खुशी की बात है , हमारी तरफ से रुबीना को बिगबॉस जीतने के लिए ढेरो बधाईयां।