
नई दिल्लीः
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक (Facebook) पर इटली की कॉम्पिटिशन अथॉरिटी ने 61 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया है, जुर्माना लगाए जाने का कारण यूजर्स के डेटा का इस्तेमाल गलत व्यावसायिक प्रैक्टिस को ठीक करने की सिफारिश को न मानने को लेकर लगाया गया है।
वर्ष 2018 नवंबर में इटली की एंटीट्रस्ट बॉडी ने फैसला दिया था, कि फेसबुक (Facebook) ने अपने यूजर्स को डेटा कलेक्ट करने और उसके इस्तेमाल को लेकर ठीक तरह से जानकारी नहीं दी थी। जिसको लेकर रेगुलेटरी ने फेसबुक पर 43 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था।
रेगुलेटरी ने अपने बयान में कहा मौजूदा जांच ने साबित कर दिया है कि फेसबुक (Facebook) ने सुधार बयान प्रकाशित नहीं किया है, और पहले से चल रहे अनुचित वितरण को भी नहीं रोका है।
आपको बता दें, इस पूरे मामले पर अभी तक फेसबुक (Facebook) की तरफ से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।