
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में विगत 11 फरवरी को बजंरग दल कार्यकर्ता Rinku Sharma की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की crime branch ने चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है । यह दर्शाता है कि इस मामले में हमलावरों की संख्या अधिक होने को लेकर पीड़ित परिवार के आरोप सही थे।
ये भी पढ़ें : भारत में जय श्री राम बोलने पर क्यों बढ़ रहा है विवाद, जानिए इसके पीछे की वजह
मामला crime branch के पास जाने से इसमें गहन तफ्तीश की संभावनाएं बढीं, जिसका परिणाम आरोपितों की गिरफ्तारी के रुप में सामने आ रहा है । बङ़ी संख्या में हमलावरों का मध्य रात्रि के आसपास एक परिवार के घर में घुसकर लोगों से मारपीट करना और उनमें से एक की चाकू मारकर हत्या कर देना निशित तौर पर क्षेत्र में कानून और व्यवस्था की बदहाल स्थिती दर्शाने वाली एक बड़ी घटना थी ।
यही नहीं, पीड़ितों के आरोपों के आनुसार, आरोपियों ने घर को आग लगाकर सभी को जीवित जला देने की भी साजिश की थी । एक सभ्य समाज में इस तरह की घटना को कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता।
ऐसी उम्मीद की जानी चाहिए कि crime branch इस मामले में सभी छोटे- छोटे पहलुओं की तफ्तीश करेगी और जितने भी लोग इस घटना में शामिल हैं, वे सभी जल्द सलाखों के पीछे होंगे ।