
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी पहली बार पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं।
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर अपकमिंग फिल्म चेहरे का पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ ही यह भी लिखा है कि,‘चेहरे से बड़ा कोई नकाब नहीं होता! यह मिस्ट्री थ्रीलर फिल्म 30 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी’।
आपको बता दें फिल्म ‘चेहरे’ के पोस्टर में इमरान हाशमी काफी सीरियस लुक देते हुए दिख रहे हैं, वहीं अभिताभ बच्चन भी मिस्टीरियस लुक में नजर आ रहे हैं, दोनों एक्टर का लुक देखकर यह अदांजा लगा सकते हैं कि यह फिल्म मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर होगी।
फिल्म के लीड रोल की बात करें तो अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के अलावा इस फिल्म में क्रिस्टेल डिसूजा, रिया चक्रवर्ती, सिद्धार्थ कपूर, अन्नू कपूर, और रघुबीर यादव भी नजर आएंगे । फिल्म ‘चेहरे’ के निर्देशक रूमी जाफरी हैं, फिल्म का निर्माण आनंद पंडित ने किया है साथ ही फिल्म को संगीत हिमेश रेशमिया ने दिया है। अब देखना यह है कि अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी को पर्दे पर दर्शक एक साथ कितना पंसद करते हैं।