
चेहरे को धोना जरूरी होता है, ये तो हम सब जानते हैं। लेकिन कुछ विशेष बातों का ध्यान अगर न रखा जाए तो हमारा चेहरा अपना आकर्षण खो सकता है। आप सोच रहे होंगे कि सही तरीका क्या होता है, कुछ इस तरह की बातों का ध्यान रख आप अपने चेहरे की रुमानियत को बरकरार रख सकते हैं।
फेस को वाश करते समय कई बार साबुन का प्रयोग कर चेहरे को धो लेना, काफी गलत साबित हो सकता है। साबुन हमारी त्वचा को सख्त बना देता है, जिसके चलते हमारी त्वचा मुरझाई हुई दिखने लगती है।
अक्सर लोग एक बड़ी गलती ये भी करते हैं कि चेहरे की मालिश नीचे की ओर करते हैं, चाहे आप चेहरा धुल रहे हों, स्क्रब कर रहे हों या क्रीम लगा रहे हों, मालिश के लिए उंगलिया ऊपर की तरफ घुमाएं।
नीचे की तरफ करने से त्वचा लटकने लगती है। हफ्ते में एक बार त्वचा को स्क्रब जरूर करें, ऐसा नहीं है कि ये सब सिर्फ लड़कियों के लिए ही है बल्कि हर किसी की त्वचा के लिए जरूरी है। स्क्रब कर लेने से दाढ़ी भी अच्छी आती है और पुराने सेल्स चेहरे से हट जाते हैं। रंगत भी सुधरती है और एक महीने में फर्क भी दिखने लगता है।
हफ्ते में एक बार त्वचा को स्क्रब जरूर करें। चेहरा धुलने के बाद अगर तौलिए से उसे कस के रगड़ कर पोंछते हैं तो ऐसा कर आप त्वचा को बर्बाद कर रहे हैं रगड़ने के बजाए हल्की-हल्की थपकी देकर पोंछे इससे आपके चेहरे पर कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।