
कॉमनवेल्थ गेम्स का आज यानी की 6 अगस्त को 9वां दिन है। इस कॉमनवेल्थ गेम में भारतीय काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। वहीं भारत ने 8वें दिन 6 मेडल अपने नाम किए। यह मेडल भारत को रेसलिंग में मिले है। जिसमें 3 गोल्ड ,1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए। आपको बता दें कि, भारत ने अभी तक टोटल 9 गोल्ड समेत 26 मेडल अपने नाम किए है।
कॉमनवेल्थ गेम्स के आज 9 वें दिन कुल 24 मेडल दांव पर रहेंगे। इसके साथ ही, भारत को 9 गोल्ड मेडल रेसलिंग में आने की उम्मीद है। जिसके लिए सभी पहलवानों को क्वालीफाइड राउंड से गुजरना होगा।
वहीं भारत के इन सभी खिलाड़ीयों ने Commonwealth Games 2022 में भारत को यह मेडल दिलाए जिसमें-
1. संकेत महादेव- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55KG)
2. गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 KG)
3. मीराबाई चानू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)
4. बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
5. जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)
6. अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)
7. सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG)
8. विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG)
9. हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71 KG)
10. वूमेन टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स)
11. पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)
12. विकास ठाकुर- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 96 KG)
13. मिक्स्ड बैडमिंटन टीम- सिल्वर मेडल
14. तूलिका मान ने जूडो में सिल्वर मेडल 78+ किग्रा
15. सौरव घोषाल ने स्क्वैश में ब्रॉन्ज मेडल जीता
16. लवप्रीत सिंह ने 109 किग्रा वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता
17. तेजस्विन शंकर - कांस्य पदक (ऊंची कूद)
18. गुरदीप सिंह - कांस्य पदक (वेटलिफ्टिंग)
19. मुरली श्रीशंकर - रजत पदक (लंबी कूद)
20. सुधीर - गोल्ड मेडल (पैरा पावरलिफ्टिंग)
21.बजरंग पुनिया पुरुषों की 65 किग्रा कुश्ती में - गोल्ड मेडल
22.अंशु मलिक महिलाओं की 57 किग्रा कुश्ती- सिल्वर मेडल
23.साक्षी मलिक महिलाओं की फ्रीस्टाइल 62 किग्रा वर्ग में- गोल्ड मेडल
24. दीपक पुनिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 86 किग्रा कुश्ती में- गोल्ड मेडल
25. मोहित ग्रेवाल- बॉन्ज मेडल (कुश्ती)
26. दिव्या काकरान- बॉन्ज मेडल (कुश्ती)
वहीं पहलवानों में विनेश फोगाट भी अपना दम दिखाती हुई नज़र आएंगी। बैंडमिंटन में पीवी सिंधु का भी आज मुकाबला है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड से सेमीफाइनल खेलेगी। वहीं आज कॉमनवेल्थ गेम में खेले जाने वाले मैच जिसमें महिला क्रिकेट, पुरुष हॉकी, पैरा एथलेटिक्स, बैडमिंटन , बॉक्सिंग, टेबल टेनिस, रेसलिंग, लॉन बॉल, स्कवैश आदि शामिल हैं।