
उदयपुर: राजस्थान के मुख्या मंत्री अशोक गहलोत तीन दिन के जोधपुर दौरे पर हैं। एअरपोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुए CM अशोक गहलोत ने उदयपुर की घटना पर चिंता जताते हुए कहा की देश का माहोल ख़राब हो रहा है, हम सब को साथ मिलकर काम करना होगा। उन्होंने आगे कहा की उदयपुर की घटना बहुत ही दुखद है और इसकी जितनी निंदा की जाये वह उतनी ही कम हैं।
घटना बहुत बड़ी है, जघन्य है, मैंने कल भी कहा कि जितनी निंदा करें उतनी कम है। और हमने इसीलिए एसआईटी गठित की है, एसआईटी ने अपना काम शुरू कर दिया है कल रात से ही, जयपुर पहुंचते ही लॉ एन्ड ऑर्डर को लेकर मीटिंग कर रहे हैं। pic.twitter.com/JsUKYEeqZ9
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 29, 2022
मुख्या मंत्री ने कहा की देश में हर जगह ऐसा माहोल बना हुआ है, ऐसे में देश के प्रधान मंत्री को देशवासियों से शांति बनाये रखने की अपील करनी चाहिए। साथ ही CM गहलोत ने ट्वीट कर के जानकारी दी है कि उदयपुर में युवक की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को रामसमंद से गिरफ्तार कर लिया गया है।
उदयपुर में युवक की हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार किया गया है। इस केस में अनुसंधान केस ऑफिसर स्कीम के तहत किया जाएगा एवं त्वरित अनुसंधान सुनिश्चित कर अपराधियों को न्यायालय कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। मैं पुन: सभी से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 28, 2022
पुलिस की टीम स्थिति को काबू करने में जुटी हुई है वही CM ने सभी से शांति बनाये रखने की अपील की है और कहा है की इस मामले की जाँच केस ऑफिसर योजना के तहत की जाएगी। तेज़ी से जाँच कर अपराधियों को न्यायालय से कड़ी से कड़ी सज़ा जिलाए जाएगी।
दरअसल यह मामला उदयपुर में नुपुर शर्मा के समर्थन करने वाले कन्हैयालाल तेली का है, जिसने फेसबुक पर एक पोस्ट नुपुर शर्मा के आपत्तिजनक टिपण्णी का समर्थन करते हुए किया था। मृतक कन्हाईलाल तेली (40) की धानमंडी स्थित भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर नाम की एक दुकान है, वही मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे दो बदमाश बाइक पर आये और कपड़ो का नाप देने के बहाने दुकान के अन्दर आ गए।
जब कन्हाईलाल नाप ले रहा था, एक बदमाश वारदात की वीडियो बना रहा, जब तक मृतक कुछ समझ पाता, बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। बदमाशों ने उस पर तलवार से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे राज्य में माहौल बिगड़ गया है। फिलहाल पुलिस की टीम स्थिति को नियंत्रित करने में लगी हुई है।